
*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने टीकाकरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।*
*खुरपका मुंहपका बीमारी के टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ।*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप🙏 प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉 राष्ट्रीय रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत खुरपका मुंहपका बीमारी के टीकाकरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० वेद प्रकाश ने बताया कि जनपद को 459700 खुराक खुरपका मुंहपका का टीका प्राप्त हुआ है, जो कि जनपद के सभी गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में लगाया जाएगा।
उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० रामलखन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 106122 गौवंशीय तथा 353580 महिषवंशीय पशु है। टीकाकरण हेतु ब्लॉक स्तर पर टीम का गठन कर दिया गया है, जो पशु मालिक के द्वार पर जाकर निःशुल्क टीकाकरण करेगी।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने रामपुर के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण एवं टैग अवश्य लगवायें तथा अपने पशुओं को इस संक्रामक बीमारी से बचाएं।

 
									 
	 
			

























 
			 
			