*शिव महादेव मंदिर( मढ़ी) में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🛕🛕🛕🛕🛕🛕
🙏प्रधान संपादक🙏
आर के कश्यप
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
बिलासपुर: 👉 आज दिनांक 20.8.2025 को मो. कायस्थान श्री कृष्ण लीला ग्राउण्ड बिलासपुर के प्राचीन मंदिर *शिव महादेव मंदिर*( मढ़ी) में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । इस प्राचीन मंदिर की विशेषता के बारे में नगर पालिका परिषद के पूर्व लेखाकार प्रदीप कुमार सक्सैना ने बताया कि इसे नबाव के समय बनाया गया है। इसका इतिहास कई वर्ष पुराना हैं। इसके बरावर में एक प्राचीन मस्जिद भी है। इन दोनो का निर्माण रामपुर नबाव के समय कराया गया था।
शिव महादेव मंदिर( मढ़ी) का इतिहास बर्षो पुराना है । इस मन्दिर में करीब 14 नागा साधुओं की समाधि भी है। जिसमें अन्तिम जूना अखाड़े के नागा साधु बाबा विजयपुरी महाराज रहे । जो दिनाँक 20-08-2010 दिन शुक्रवार को ब्रहमलीन हो गये ।उनकी याद में प्रत्येक वर्ष विशाल भण्डार का आयोजन किया जाता हैं। बाबा विजयपुरी महाराज पर महादेव की विशेष कृपा थी । जिसका प्रयोग वह बिलासपुर की गरीब जनता के जन कल्याण के लिए किया करते थे । इस विशाल भण्डार में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने भी शिरकत की इस मन्दिर का इतिहास जानते के बाद वह भी आश्चर्य चकित रहे गये इस मंदिर के विशेषताओ की जानकारी अध्यक्ष को भी नही थी। प्रदीप सक्सैना ने बताया कि 20 अगस्त 2010 में नागा साधु बाबा विजयपुरी महाराज ने अंतिम समाधि इसी मंदिर में ली थी । उन्ही की याद में प्रत्येक वर्ष हिन्दू समाज के लोग मिल-जुल करके भण्डारा करते हैं । वार्ड सभासद बलविंदर सिंह ने बताया कि हिन्दू समाज के सभी लोगो के द्वारा सहयोग से जो धनराशि प्राप्त होती हैं । उसी धन राशि के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन प्रत्येक बर्ष होता चला आ रहा है । इस विशाल भण्डार में ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, मधुबाला गुगलानी, भाजपा नगर अध्यक्ष अंगनलाल, संतोष कुमार जौहरी, बलविंदर सिंह, फुंदन कश्यप, भगवान दास, मीलाल राठौर, शिव अवतार सक्सैना, प्रिंस सक्सैना, स्वदेश, विक्की, हर्षित, कृष्ण शर्मा, अशोक, संजय जौहरी, मुकेश, आलोक, मोहित राठौड़, प्रशांत सक्सेना, रिंकू व राजेश चंद्रवंशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।