![]()
*जोतबही से अधिक यूरिया की बिक्री पर 07 उर्वरक विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र निरस्त।*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जनपद – रामपुर 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरकों की बिक्री कृषकों को उनकी जोतबही के अनुसार करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस हेतु जिला कृषि अधिकारी ने माह जुलाई के टॉप-20 यूरिया बायर्स की जांच की। जांच में पाया गया कि मैसर्स शाहनवाज पेस्टीसाइड-भोट, मैसर्स अलीम खाद भंडार मिलक खानम, पंजाब फ़र्टिलाइज़र एंड पेस्टीसाइड, ज्योतिपथ पिपलियामिश्र, मैसर्स हैप्पी एग्रीकल्चर स्टोर, मैसर्स हिंदुस्तान किसान सेवा केंद्र और गुरुनानक ट्रेडर्स के द्वारा कृषकों को यूरिया की बिक्री उनकी जोतबही से अधिक मात्रा में की गयी है, जिसके लिए उनका उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिया गया है।
इसके साथ ही जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों से अनुरोध किया है कि उर्वरकों का क्रय अपनी जोतबही एवं फसल की संस्तुति के अनुसार ही करें। इसके अतिरिक्त यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक की बिक्री निर्धारित दरों से अधिक पर की जाती है या उर्वरक के साथ अन्य कम प्रचलित उत्पादों की टैगिंग की जाती है तो कृषक अपनी शिकायत जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के कण्ट्रोल रूम नंबर 9258909256 एवं 9458846182 पर दर्ज करा सकते है। शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।


























