*कृषि विज्ञान केंद्र में किसान दिवस का किया गया आयोजन।*
🇮🇳🇮🇳जनपद – रामपुर🇮🇳🇮🇳
👉भास्कर न्यूज़ टुडे
🙏प्रधान संपादक🙏
आर के कश्यप
रामपुर: 👉उप कृषि निदेशक राम किशन की अध्यक्षता में धमौरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसान दिवस का आयोजन में किया गया।
जिसमें गत माह में आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण से किसानों को अवगत कराया गया।
इसके उपरांत प्रगतिशील कृषक बलविंदर सिंह मल्ली द्वारा धान की फसल में संतुलित उर्वरक का प्रयोग करने एवं खूब चरण द्वारा प्राकृतिक खेती के विषय में कृषकों को जानकारी दी गयी।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के विषय में कृषकों अवगत कराया गया।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों से यथाशीघ्र फार्मर रजिस्ट्री करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भविष्य में उर्वरकों का वितरण फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही कराया जायेगा।
उपजिलाधिकारी मिलक द्वारा खनन की स्वीकृति ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
किसान दिवस में सुरेन्द्र सिंह ग्राम किरा कृषक द्वारा भिसोर वाला नर्सरी से लाभान्वित कृषकों की सूची उपलब्ध कराए जाने, भानु प्रताप गंगवार द्वारा ग्राम गदईया हरसू नंगला में खनन की परमिशन एवं धान का उचित मूल्य दिलवाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी।
इसके अतिरिक्त प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन हसीब अहमद ने कोसी राम गंगा बाढ़ से प्रभावित कृषकों की फसल का सर्वे कराकर उसका मुआवजा दिलाये जाने, ग्राम अहमदाबाद तहसील टांडा में नलकूप संख्या 29 बीजी का ग्राम आबादी के मध्य आ जाना, जनपद में पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम करने, सैदनगर साधन समिति पर एन०पी०के० उर्वरक की उपलब्धता कराये जाने, ग्राम अजीतपुर में मशरूम उत्पादक कृषक का बिजली संयोजन काटने, धमौरा-रठौंडा मार्ग पर नाली का कार्य पूर्ण न होने एवं ग्राम कमोर में पंचायत घर के पास नाले की पुलिया पटने आदि समस्याओं से अवगत कराया। उप कृषि निदेशक ने सम्बन्धित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया।
किसान दिवस में अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला उद्यान अधीक्षक, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र सहित अन्य अधिकारी व कृषक मौजूद रहे।