*भा.कि.यू. (भानू) ने जिलाअधिकारी को दिए ज्ञापन में किसानों की अनेक समस्याओं को उठाया*

Loading

*भा. कि.यू.(भानू) ने जिलाअधिकारी को दिए ज्ञापन में किसानों की अनेक समस्याओं को उठाया*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏 प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

रामपुर: 👉जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि पूरे जिले में खाद की भारी किल्लत है ।सरकार द्वारा खाद पूरी मात्रा में दी जा रही है ।लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है ।जिसके कारण किसानों को सहकारी समितियां व सरकारी दुकानों पर किसानों को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा हैउसके बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही हैकिसानों को इस समय यूरिया खाद की सख्त जरूरत है पूरे जिले में सहकारी समितियां व सरकारी दुकानों पर फर्जी व भूमिहीन लोगों के आधार कार्डो पर खाद चढ़ा कर कागजी कार्रवाई की जाती हैपूरे जिले में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है ।खाद की कालाबाजारी कर इससे मोटी कमाई की जाती है जो किसानों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा हैं।किसानों का हक उनसे छिना जा रहा है और सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है जबकि सरकार द्वारा पूरे जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जा रही है ।इसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ।ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा 12 घंटे बिजली देने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया है लेकिन किसानों को चार से पांच घंटे ही बिजली दी जा रही है किसानों को शेड्यूल के हिसाब से बिजली दी जाए ।बिलासपुर में ग्राम नगरिया कला में स्थित घाटा संख्या 34 सरकारी मिल कियत गूल राजस्व अभिलेख में दर्ज है इसकी चौड़ाई 40 फुट और लंबाई1000 फुट लगभग है यह भूमि नान जेड ए श्रेणी 15(1) की है और जल निकासी एवं पर्यावरण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण रही है जिस पर नहर विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से प्लाटिंग कर दी गई है इसको तुरंत कब्जा मुक्त कराया जाए ।बिलासपुर में गाटा संख्या 27, 63, 88, 89, 98, 111 कुल गा टे 21 रकवा 301.2 हे०राजस्व अभिलेख के अनुसार भूमि श्रेणी 15(1) गूल 5.9 मिलकियत सरकार (नॉन जेड ए)के रूप में दर्ज हैजिस पर नहर विभाग तहसील प्रशासन द्वारा प्लाटिंग करने वालों से मोटी रकम लेकर प्लाटिंग कर दी गई है जबकि इस गूल द्वारा पानी निकासी सिंचाई संतुलन हेतु तथा किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते थे तथा ज्यादा पानी होने पर निकासी की जाती है इस गूल को तुरंत कब्जा मुक्त कराकर खुदवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर