*जनपद में 60 प्रतिशत से अधिक किसानों द्वारा करायी गयी फार्मर रजिस्ट्री।*
*राजकीय कृषि भंडार व कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर भी करा सकते हैं नि:शुल्क फार्मर रजिस्ट्री।*
✍️भास्कर न्यूज टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 307015 के सापेक्ष 185086 किसानों द्वारा अर्थात 60.29 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 01 लाख प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराई गई है, जिस कारण उनके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बंद हो सकती है। साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील सदर में 79939 के सापेक्ष 36834, तहसील शाहाबाद में 55263 के सापेक्ष 34832, तहसील बिलासपुर में 28547 के सापेक्ष 20901, तहसील मिलक में 58622 के सापेक्ष 41000, तहसील स्वार में 47594 के सापेक्ष 28657 और तहसील टांडा में 37050 के सापेक्ष 22862 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कृषकों की सुविधा हेतु कृषि विभाग के समस्त राजकीय कृषि बीज भंडारों, जनपद के कार्यालय एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के पास भी फार्मर रजिस्ट्री करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कृषक उनसे सम्पर्क कर नि:शुल्क फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि तत्काल प्राथमिकता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायें, ताकि किसानों को सभी योजनाओं का लाभ सुलभ रूप से प्राप्त हो सके।