
*अपर जिलाधिकारी ने की चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत ग्रामों की समीक्षा।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की गहन समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को कडे़ निर्देश जारी करते हुए समय से चकबन्दी प्रक्रियाएं पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के 06 माह पूर्ण हो चुके हैं, कड़ा परिश्रम करते हुए कार्ययोजना के अनुसार वार्षिक लक्ष्यपूर्ति पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ग्राम खरसौल में प्रचलित चकबन्दी प्रक्रिया की गति धीमी होने पर अपर जिलाधिकारी ने असप्रन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि चकबन्दी प्राधिकारी तथा उप जिलाधिकारी के साथ ग्राम में जाकर कृषकगणों के बीच बैठक करें तथा ग्राम की चकबन्दी प्रकिया की प्रगति को आगे बढ़ाना सुनिश्चित करें।
एडीएम ने यह भी निर्देशित किया कि चकबन्दी आयुक्त के निर्देशों के अनुरूप सहायक चकबन्दी अधिकारी प्रत्येक माह हर ग्राम में ग्राम चौपाल/ग्राम अदालत का आयोजन करते हुए कृषकों को चकबन्दी के सम्बन्ध में सुनें और कृषकों के हित में चकबन्दी योजना हेतु सभी के सुझाव लें।
सभी वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से किया जाये। चकबन्दी प्रक्रियाएं सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण शिकायतकर्ता को सुनते हुए निस्तारण किया जाये।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देशित किया गया है कि अपने समस्त अधीनस्थ स्टाफ पर प्रभावी नियन्त्रण रखते हुये चकबन्दी योजना पूर्ण किया जाये। आईजीआरएस व विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का परिवादी को सुनकर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
चकबन्दी राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे कृषकों का हित जुड़ा होता है, इसलिये निष्पक्ष होकर कार्य करें, जिससे चकबन्दी योजना का लाभ आम कृषकों तक पहुंच सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) / उप संचालक चकबन्दी  जंग बहादुर यादव, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एवं समस्त चकबन्दी अधिकारी /सहायक चकबन्दी अधिकारी  संजय कुमार मौजूद रहे।

 
									 
	 
			

























 
			 
			