
*पोषण माह के अंतर्गत जनपद में जन जागरुकता हेतु 06 थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित।*
भास्कर न्यूज़ टुडे
प्रधान संपादक
आर के कश्यप
जनपद रामपुर : 👉जिलाधिकारी  जोगिंदर सिंह ने बताया कि कुपोषण मुक्त भारत बनाने के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में सभी हितधारकों के समेकित प्रयासों से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में आठवां “राष्ट्रीय पोषण माह” 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025 तक मनाया जायेगा। भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में इस वर्ष के “राष्ट्रीय पोषण माह” का मुख्य फोकस समुदायों को सक्रिय करना, अभिसरण को मजबूत करना तथा समावेशी और सरिंतिक रूप से निहित पोषण प्रथाओं को बढ़ावा देना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके तहत समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पूरे प्रदेश में पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों यथा गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जनजागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
पोषण अभियान के अन्तर्गत 06 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के लक्षित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एक महत्वपूर्ण चरण है।
पोषण माह की मुख्य थीम मोटापा निवारण- चीनी, नमक एवं तेल के उपभोग में कमी, वोकल फॉर लोकल, प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा/पोषण भी, पढ़ाई भी, कन्वर्जेन्स एवं डिजिटलीकरण, शिशु एवं छोटे बच्चों के पोषण और पुरुष सहभागिता है।
उन्होंने बताया कि इस पोषण माह के अन्तर्गत ग्राम, विकास खण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रयास से थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

 
									 
	 
			

























