
*जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मनाया गया विश्व आयुर्वेद दिवस।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा विश्व आयुर्वेद दिवस पर जिला पंचायत परिसर में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ मा. शहर विधायक  आकाश सक्सेना ने जिला पंचायत अध्यक्ष  ख्याली राम लोधी की उपस्थिति में फीता काटकर एवं भगवान धन्वंतरि जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
मा. शहर विधायक ने प्रदर्शनी में लगे आयुर्वेदिक दवाओं के स्टॉल, योग विधा, पंचकर्म एवं यूनानी के स्टॉल का अवलोकन किया। साथ ही योग प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुर्वेद वास्तव में मानव और धरती के लिए वरदान है। आयुर्वेद से रोगों का न केवल समूल नाश होता है, बल्कि रोगों की वृद्धि को भी सीमित किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्याली राम लोधी ने कहा कि आयुर्वेद एक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ही नहीं है, बल्कि व्यक्ति और पर्यावरण के बीच सामंजस्य के सिद्धांत में निहित एक विज्ञान है। आयुर्वेद रोगों के मूल जड़ की पहचान करते हुए निदान देता है।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. बन्दना रानी ने कहा कि तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्याएं जैसे मोटापा, मधुमेह, गुर्दा रोग, पाचन  संबंधी, लीवर के रोग, हृदय रोग, कैंसर आदि से बचाव में आयुर्वेद चिकित्सा काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लोगों की बढ़ती अपेक्षाओं से आयुर्वेद चिकित्सकों की लोगों को बेहतर आयुर्वेद चिकित्सा देने की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
डॉ. बन्दना ने बताया कि विश्व आयुर्वेद दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी कार्यालय जिला पंचायत से गांधी समाधि तक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं, निजी चिकित्सक, फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभा किया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा जनपद में निबंध प्रतियोगिता, हर्बल गोष्ठी, आयुर्वेद चिकित्सा प्रदर्शनी, आयुर्वेद अपनाने का संकल्प-पत्र, हवन-पूजन, चिकित्सा शिविरों के आयोजन किये गये।
कार्यक्रम में डॉ. मनोज, डॉ. चंचल, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. योगेंद्र गंगवार, जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. कुलदीप सिंह चौहान एंव अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

 
									 
	 
			

























 
			 
			