![]()
*समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब राजनीति में प्रतिनिधित्व मिले- कमल तुरैहा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर।तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक का आयोजन माता दुर्गा मन्दिर धर्मशाला, मोहल्ला शीरी मियाँ में किया गया।रविवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा तुरैहा मछुआ समाज के बिखराव को दूर करने के उद्देश्य से बैठक अब हर माह किसी न किसी तहसील में रही है, जिससे समाज में संगठन की सहभागिता से अधिक से अधिक साथियों को जोड़कर संगठन का विस्तार भी किया जा रहा है।इसी के अन्तर्गत आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन तहसील बिलासपुर में हो रहा है जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा की बिलासपुर में मछुआ समाज की जनसंख्या अनाय जातियों के मुकाबले काफी अधिक है उसके बाद क्षेत्र के विधायक व मन्त्री सरदार बलदेव सिंह औलख के द्वारा समाज का कोई भी काम नही कराया जा रहा है और न कोई सुनवाई हो रही है।जबकि पूरा मछुआ समाज भाजपा समर्थित है।समाज के लोगो को जानबूझकर राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है, वर्तमान भाजपा सरकार से समाज को बहुत उम्मीद थी लेकिन अभी तक समाज की किसी भी जायज मांगों को लेकर बात की तो किसी ने उस पर कोई अमल नही किया जाता। यही कारण है आज कोई भी मांग समाज की पूरी नही हुई, इसके बाद भी कुछ तथाकथित समाज के हितैषी लोग केवल अपने हित व राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए समाज के लोगो का भरपूर इस्तेमाल कर रहे है जो उचित नही है।आज के समय में समाज में फैली अनावश्यक कुरीतियों जैसे शराब एवं जुआ का तिरस्कार करना जरूरी है,आज शिक्षा बहुत जरूरी है इसके बिना न तो कोई नौकरी मिल सकती है और न कोई रोजगार किया जा सकता है।इसलिए समाज के हर परिवार को अपने बच्चों को शिक्षित जरूर कराये।अगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए शीघ्र ही समाज पर हो रहे अत्याचार व भेदभाव दूर करने हेतु मांग पत्र सीधे मुख्यमन्त्री को दिया जाएगा।जिलाध्यक्ष ने बैठक का संचालन करते हुए बिलासपुर तहसील के अध्यक्ष बाल किशोर तुरैहा ने कहां की हमारी तहसील बिलासपुर में समाज की किसी भी मांग पर कोई सुनवाई नही हो पा रही है जिसके कारण समाज के लोगो में काफी रोष व गुस्सा है।बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया की शीघ्र ही मछुआ तुरैहा समाज की महिला कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।बैठक में बिलासपुर शाखा के अध्यक्ष बालकिशोर तुरैहा,पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ0 कृपाल सिंह तुरैहा,उपाध्यक्ष हरि शंकर,जिला महामन्त्री गोविंद राम तुरैहा,सीता राम, पप्पू भाई, मनोहरी लाल,दीपक कुमार, रामकिशोर तुरैहा,बाल किशन, प्रीतम तुरैहा,राजा राम,राजेश कुमार,धर्म सिंह, चेतराम,जुगल किशोर, अनिल, किशोर, धर्म सिंह तुरैहा,ओम प्रकाश, शिवकुमार तुरैहा,आशा राम तुरैहा, छत्रपाल तुरैहा,विनोद कुमार एडवोकेट, अनिल कुमार, जबर सिंह, दौलतराम तुरैहा, रामसरन तुरैहा आदि उपस्थित रहे।
