

![]()
*शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के अभियोग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉 दिनांक 03.12.2025 को आवेदिका के प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त 1. हारून पुत्र नामालूम नि0 ग्राम सैजनी नानकार थाना गंज रामपुर द्वारा वादिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा विरोध करने पर वादिनी व उसके पति का रास्ता रोककर अभियुक्तगण1.हारून उपरोक्त 2.जीशान पुत्र नामालूम 3.शाहरूख पुत्र नामालूम 4.युसुफ पुत्र नामालूम 5.युनस पुत्र नामालूम व 6. चार अज्ञात व्यक्ति नि0गण नामालूम द्वारा मारपीट करना एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना गंज पर मु0अ0सं0-244/2025 धारा 64,115(2),126(2), 192(2), 316(2), 351(3) बीएनएस बनाम हारून आदि उपरोक्त के पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिसअधीक्षक, रामपुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना गंज पुलिस द्वारा दिनांक 25.12.2025 को विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त हारून पुत्र नबाब जान निवासी सैजनी नानकार थाना गंज जनपद रामपुर को मुखविर की सूचना पर रजा डिग्री कालिज के पास गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
