

![]()
*मेरठ के सोनू कश्यप को न्याय दिलाने के लिए कश्यप समाज के जिला अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर : 👉सोनू कश्यप के हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के संबंध में कश्यप समाज के लोग जिला कार्यालय पर एकत्र हुए जिला अध्यक्ष ने सोनू कश्यप के साथ हुई घटना की घोर निंदा की और कहा कि अगर सोनू कश्यप को न्याय नहीं मिला उनके हत्यारे को अगर सजा नहीं मिली तो कश्यप समाज बड़े स्तर पर धरना देगा ।जिला अधिकारी महोदय जनपद रामपुर के माध्यम से कश्यप समाज के जिला अध्यक्ष बाबूराम कश्यप एवं महामंत्री राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू कश्यप पूर्व प्रधान के नेतृत्व में दिनांक 16 1.2026 को जिला कचहरी रामपुर में समाज के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर ज्ञापन दिया गया । जिसमें मांग की गई सरधना तहसील जनपद मेरठ में नाबालिग सोनू कश्यप को पकड़ कर दबंग व्यक्तियों द्वारा जलाकर मार दिया गया । जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से समाज में नाराजगी है और सरकार से मांग करते हैं की सोनू कश्यप के हथियारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सजा दिलाई जाए सोनू कश्यप के परिवार को एक सरकारी नौकरी एवं उचित धनराशि सरकार दे ज्ञापन देने वालों में कश्यप समाज के जिला महासचिव राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू कश्यप एडवोकेट भुवनेश्वर तोमर लालता प्रसाद जगमोहन कश्यप मुकेश कश्यप शिव दत्त कश्यप नारायण कश्यप सुमेरी लाल कश्यप शिवकुमार लालता प्रसाद अनिल कश्यप एडवोकेट भुवनेश चंद्र तोमर डॉ. रमेश चंद्र आदि रहे ।
