

![]()
*मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील टांडा में निर्माणाधीन राजकीय डिग्री कॉलेज लांबाखेड़ा का निरीक्षण*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर: 👉जनपद में उच्च शिक्षा के विस्तार एवं शैक्षणिक आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से तहसील टांडा स्थित नवनिर्मित राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज लांबाखेड़ा का मुख्य विकास अधिकारी श्री गुलाब चन्द्र द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं उपलब्ध सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने भवन के शैक्षणिक कक्षों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, बाउंड्रीवाल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई, जिनके निराकरण हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था के अभियंता को निर्देशित किया कि 10 दिवस के अंदर पाई गई कमियां का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उसके उपरांत कॉलेज भवन का विधिवत हैंडओवर की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए, जिससे आगामी शैक्षणिक सत्र में कॉलेज का संचालन सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
