

![]()
*रुद्र-बिलास चीनीमील में वेतन को लेकर मजदूरों का विरोध प्रदर्शन*
*प्रबंध तंत्र ने आश्वासन दिया तब जाकर हुए शांत*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
बिलासपुर।👉चीनी मिल के गेट पर मजदूरों ने वेतन व अन्य समस्याओं को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंचे प्रबंध तंत्र ने आक्रोशित मजदूरों को पांच दिनों के भीतर उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देकर शांत कराया।हाईवे पर स्थित रूद्र-बिलास सहकारी चीनी मिल के मजदूर कार्य बंद कर बड़ी संख्या में बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े दस बजे एकत्र हुए।उन्होंने मिल गेट पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित मजदूरों का आरोप था कि उनका एक से डेढ़ माह का वेतन रुका हुआ है, जिससे उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने में भारी परेशानी हो रही है।उनका यह भी कहना था कि प्रबंध तंत्र से शिकायत के बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।मजदूरों के हंगामे के बीच ईसानगर चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों को शांत कराने का प्रयास किया।इसके बाद प्रधान प्रबंधक शैलेश कुमार मौर्य ने मजदूरों से बातचीत की और उन्हें पांच दिनों के भीतर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।इसके बाद सभी मजदूर शांत हुए और अपने कार्यों पर लौट गए।जीएम ने बताया कि मजदूरों की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से वेतन में देरी हुई है और पांच दिनों के भीतर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा।प्रदर्शन करने वालों में कृपाल सिंह, राहुल गंगवार, दिनेश, बब्लू, राम उग्रे, सूर्यप्रकाश, नीरज, चंद्रकेश, चरन सिंह, तुलाराम, रामप्रकाश, विनोद सागर, शिवम्, धर्मवीर, हुकुम सिंह और परशुराम सहित अन्य मजदूर मौजूद रहे।


































