

![]()
*भारतीय विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन*
*कृषि राज्यमंत्री सहित नामचीन हस्तियों ने की शिरकत*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
बिलासपुर।भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का आयोजन किया गया।कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।इस अवसर पर राज्यमंत्री औलख ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, डे-नाइट मॉडल, न्यूटन डिस्क, इलेक्ट्रॉनिक बल्ब, सूक्ष्मदर्शी, ज्वालामुखी और मौलिक अधिकार जैसे विषयों पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।बाल मेले में बच्चों ने भेलपुरी, चाय-पकौड़े, टिक्की,गोलगप्पे और पेस्ट्री जैसे खाद्य पदार्थों के विभिन्न स्टॉल लगाए।मनोरंजन के लिए भी कई स्टॉल मौजूद थे।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार,पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल और ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने भी अपने विचार साझा किए। अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।विद्यालय की प्रबंधक राम देवी, अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गंगवार, प्रधानाचार्य मुकुट लाल सहित सुखपाल सिंह तोमर,प्रदीप कुमार, विक्की कुमार,विशाल गंगवार, हरजीत कौर,मानसी शर्मा, रोजी,मनीषा,अंजली भारती,फौजिया और साजिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एन.पी. सिंह ने किया।


































