‘ओ लेवल’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया14 जून से शुरू होगी*

Loading

*’ओ लेवल’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जून से शुरू होगी*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप🙏 (प्रधान संपादक)🙏

रामपुर।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जीशान मलिक ने शुक्रवार को बताया कि ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 जून, 2025 से प्रारम्भ हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट हो तथा जिनके अभिभावक की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से वार्षिक आय 1.00 लाख रुपये तक है, आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने पात्रता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 से अधिक न हो, प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो एवं किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो तथा प्रशिक्षणार्थी किसी भी शिक्षण संस्थान में संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत न हो को ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण जिसकी अवधि 1 वर्ष तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण जिसकी अवधि 3 माह की होगी, प्रशिक्षणार्थी द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट http://backwardwelfare.up.nic. एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करके उस पर पासपोर्ट साईज का फोटो चस्पा कर अपना हस्ताक्षर कर, अपने अभिलेखों जैसेः (जाति,आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर होना) हाईस्कूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, इण्टर अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित हार्डकॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कमरा नं0-44 में निर्धारित अन्तिम तिथि 14 जुलाई, 2025 की सायं 5:00 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा।14 जुलाई के पश्चात आवेदन पत्र की हार्डकॉपी को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर