*छह परिवारों को 26 लाख रुपए सहायता धनराशि का चेक वितरण किया*

Loading

*छह परिवारों को 26 लाख रुपए सहायता धनराशि का चेक वितरण किया*

*एसडीएम व ब्लाक प्रमुख ने वितरित किए सहायता धनराशि के चेक*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

बिलासपुर।मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत छह आश्रित परिवारों को सहायता राशि प्रदान की गई। सोमवार की दोपहर स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम में एसडीएम अरुण कुमार और ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने 26 लाख रुपए के चेक वितरित किए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख औलख ने कहा कि सरकार कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के जरिए आश्रित परिवारों की मदद कर रही है।उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने 11 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।प्रशासनिक अधिकारियों की टीम नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों की जांच कर रही है। ब्लॉक प्रमुख ने किसानों से दुर्घटना बीमा कराने का आग्रह किया।कार्यक्रम में तहसीलदार शिवकुमार शर्मा और नायब तहसीलदार राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर