*मोहर्रम के त्यौंहार में छविल लगाकर ताजियादारों को शरबत पिलाया- प्रेम नरेश*

Loading

*मोहर्रम के त्यौंहार में छविल लगाकर ताजियादारों को शरबत पिलाया- प्रेम नरेश*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

बिलासपुर: आज दिनांक 6/07/2025 दिन रविवार को राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ एवं ई रिक्शा यूनियन कि ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ प्रेम नरेश वाल्मीकि के नेतृत्व मेन चौराहा बिलासपुर में मोहर्रम के त्योहार के मद्देनजर छविल लगाकर ताजियादारो एवं राहगिरो को शरवत पिलाया गया अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी यह सेवा दी गई है और आगे भी इसी प्रकार से चलती रहेगी, उन्होंने बताया कि सावन माह में कांवड़ियों का भी संगठन कि ओर से स्वागत किया जायेगा वही प्रदेश अध्यक्ष अनिल राज ने सभी से राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ से जुड़ने कि अपील कि इस अवसर पर, प्रेम नरेश वाल्मीकि, अनिल राज, जिला अध्यक्ष सईद खान,लक्ष्मण राठौर, अमानत रज़ा, संजय शर्मा, आकाश, आशीष चौहान, अरुण, सुभान,अमन सागर, राजेन्द्र प्रसाद गंगवार, सोनू राठौर, मौ0 साविर, आदर्श, समर, राजू नरेश, खालिद, आसिम, शहजादे, एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर