*जिलाधिकारी ने की चकबन्दी प्रकिया के अंतर्गत ग्रामों की समीक्षा।*
*चकबन्दी राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना, अधिकारी निष्पक्ष होकर करें कार्य- जिलाधिकारी*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉 जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की गहन समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त चकबंदी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चकबन्दी के माध्यम से भूमि विवादों के निपटारे हेतु विभाग को जिम्मेदारी दी गयी है। चकबन्दी राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे कृषकों का हित जुड़ा होता है, इसलिये निष्पक्ष होकर कार्य करें, जिससे चकबन्दी योजना का लाभ आम कृषकों तक पहुंच सकें।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि समय से चकबन्दी प्रक्रियाएं पूर्ण की जाये।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जो ग्राम चकबन्दी प्रक्रिया में हैं, उन सभी ग्रामों में चकबन्दी प्रकियाएं जन सहयोग के साथ त्वरित गति से आगे बढ़ायी जाये।
उन्होंने जनपद में पिछले 30 वर्षों से चकन्दी प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रामों के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि इन ग्रामों में सर्वोच्च प्राथमिकता पर काम किया जाये।
जिलाधिकारी ने ग्राम खरसौल परगना व तहसील शाहबाद में प्रचलित चकबन्दी प्रक्रिया के सम्बन्ध में कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि चकबन्दी प्राधिकारी तथा उप जिलाधिकारी के साथ ग्राम में जाकर कृषकगणों के बीच बैठक करें और ग्राम की चकबन्दी प्रकिया की प्रगति को आगे बढ़ाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप कार्यवाही की जाये। प्रत्येक ग्राम में समय-समय पर ग्राम चौपाल/ग्राम अदालत का आयोजन करते हुए कृषकों की चकबन्दी संबंधी समस्याओं को सुना जाये और कृषकों के हित में चकबन्दी योजना हेतु सभी के सुझाव लिये जाये। सभी वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत भ्रष्टाचार की शिकायत किसी भी दशा में सहन नहीं की जायेगी। चकबन्दी प्रक्रियाओं सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। चकबन्दी प्रक्रिया में तेजी लायें।
उन्होंने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देशित किया कि अपने समस्त अधीनस्थ स्टाफ पर प्रभावी नियन्त्रण रखते हुये चकबन्दी योजना पूर्ण किया जाये। आई०जी०आर०एस० व विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का परिवादी को सुनकर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) / उप संचालक चकबन्दी जंग बहादुर यादव, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी संजय कुमार एवं समस्त चकबन्दी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।