![]()
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।*
*डीएम ने लंबित मामलों का शीघ्रता से निस्तारण के दिए निर्देश।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों सम्बन्धी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में लंबित वादों के विषय में गहन समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को समय से कोर्ट में बैठने और जनसुनवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कोर्ट के समय अन्य कोई कार्य न करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सभी उप जिलाधिकारी के कोर्ट की मॉनीटरिंग करें और वादों के निस्तारण की सूची तैयार करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाली धाराओं में धारा 24, धारा 116 के अंतर्गत लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि धारा 80 व धारा 116 से सम्बन्धित सभी लंबित मुकदमों का निस्तारण यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को कृषि एवं आवास के पट्टों के आवंटन हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सभी पट्टे आवंटन संबंधी कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण कर लिए जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वि./रा. संदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सालिक राम सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
