*युवक का तमंचे और चाकू के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल,कार्रवाई की मांग*
भास्कर न्यूज़ टुडे /आर के कश्यप की रिपोर्ट
बिलासपुर।सोशल मीडिया पर युवक द्वारा हथियारों के साथ खुद का फोटो और वीडियो अपलोड करने से हड़कंप मच गया है।मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव देवापुर का है।युवक ने खुद का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।इसकी जानकारी मिलते ही कई लोगों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूपी और रामपुर पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया।प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया है।टीम वायरल फोटो और वीडियो की जांच कर रही है।युवक की पहचान की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान होते ही उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट न करें, जिससे माहौल खराब हो।पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है।