*नगर पालिका परिषद कार्यालय में डॉ०. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर: आज दिनांक 06/07/2025 को नगर पालिका परिषद बिलासपुर के कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ज़ी की जयंती मनाई गई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्रक मित्तल जी द्वारा चित्र पर माल्यार्पण की तथा भाजपा के पदाधिकारी व समस्त सभासद गण। व नगर पालिका कर्मचारी द्वारा चित्र पर फूल चढ़ाकर जयंती मनाई गई ।
अध्यक्ष महोदय ने कहा कि
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट शिक्षाविद और मां भारती के सच्चे सपूत थे । जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित कर दिया। वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक और एक मजबूत व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी जयंती पर, हम उनके राष्ट्रहित में किए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हैं और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं ।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था जो एक प्रतिष्ठित परिवार से थे ।उनके पितासर आशुतोष मुखर्जी एक प्रसिद्ध शिक्षाविद थे । वह भारतीय राजनेता,शिक्षाविद और वकील थे ।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 33 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने ।
👉 *जन्म:* 6 जुलाई, 1901
को कलकत्ता में
👉 *शिक्षा:* कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक और लिंकन इन से बैरिस्टर
👉 *राजनीतिक जीवन:* भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए, बाद में भारतीय जनसंघ की स्थापना की
👉 *महत्वपूर्ण योगदान:* जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संघर्ष किया, राष्ट्रवाद और एकता के लिए काम किया।
👉उनके जीवन और कार्यों को याद करना
👉राष्ट्र सेवा और एकता के लिए काम करने का संकल्प लेना
👉उनके आदर्शों को अपनाकर देश के लिए योगदान देना
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर, हम उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं
इस उपलक्ष्य पर श्री अंगन लाल राजपूत मंडल अध्यक्ष बिलासपुर नगर, श्री अनिल मदान पूर्व मण्डल अध्यक्ष नगर बिलासपुर, मंडल महामंत्री प्रशांत सक्सेना, हेमंत यादव, दुष्यंत अग्रवाल , सभासद श्रीमती परमजीत कौर ,डॉ॰बलविंदर सिंह राजू सैनी ,अरबिंद्र सिंह चीमा सजल नैय्यर अरविन्द गंगवार अनिल राठौर , राहुल सैनी अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।