*सड़क पर अतिक्रमण फैलाए बैठे फड़ विक्रेताओं को पालिका ने हटाया*

Loading

*सड़क पर अतिक्रमण फैलाए बैठे फड़ विक्रेताओं को पालिका ने हटाया*

*जाम की वजह बनने पर होगी कार्रवाई*

 

भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट

बिलासपुर।सड़क पर अतिक्रमण कर बाजार लगाए बैठें फड़ विक्रेताओं को पालिका प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हटवाया और भविष्य में पुनः जाम की वजह बनने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। दरअसल वार्ड नं छह में सोमवार के बाजार के नाम से मशहूर मैदान में साप्ताहिक पैठ लगती है।इसी दौरान पैठ की आड़ में गुरूद्वारा मार्केट से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक कुछ फड़ विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें लगा लेते हैं जिससे प्रत्येक सोमवार को इस मार्ग पर भीषण जाम की समस्या बनी रहती थी,और नागरिकों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई थी। सोमवार को नागरिकों की शिकायत पर स्थानीय पालिका की टीम मौकें पर पहुंची इससे फड़ विक्रेताओं में एकाएक हड़कंप मच गया वही टीम ने सड़क को घेरकर फड़ लगाकर बैठ विक्रेताओं को हड़काया गया इसके पश्चात फड़ो को सड़क से हटाकर पैठ में लगाने की हिदायते दी गई।उधर फड़ विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि पैठ के अंदर अतिक्रमण फैला हुआ है, साथ ही लोगों के दुपहिया व चार पहिया वाहन हमेशा खड़े रहते हैं,जब उन्हें पैठ में जगह नही मिलती तो,लंबे समय पर सड़क पर फड़ लगाते हैं परन्तु ऐसे अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन कोई कार्रवाई अमल में नही ला रहा।उन्होंने मांग कि उन्हें जगह मुहैया कराई जाए ताकि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर