
*बिलासपुर तहसील में भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया*
*एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने तहसील भवन में प्रदर्शन किया।जिला प्रवक्ता सरदार मंजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार शिवकुमार शर्मा को एसडीएम के लिए ज्ञापन सौंपा।बुधवार को जिला प्रवक्ता अटवाल ने बताया कि धान की रोपाई के दौरान बिजली की अनियमितता से किसान परेशान हैं।उन्होंने किसानों के लिए 10-12 घंटे बिजली की मांग की।अटवाल ने केंद्र और यूपी सरकार द्वारा बिजली के निजीकरण की योजना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से महंगी बिजली दरें किसानों को प्रभावित करेंगी।मक्का खरीद को लेकर भी गंभीर मुद्दे उठाए गए। प्रशासन ने साठा धान की रोपाई पर रोक लगाने के बाद किसानों ने मक्का की बुवाई की।जिले में चार क्रय केंद्र खोले गए, लेकिन खरीद का टारगेट मात्र 350 क्विंटल रखा गया। जबकि कई किसानों के पास 300-500 क्विंटल मक्का है। वर्तमान में किसानों का मक्का खरीद के लिए पंजीकरण नहीं हो रहा है।आरोप है कि मंडी में किसान की एसपी 2300 वाली मक्का 1000 से 1200 तक बिक रही है यह किसानों से दिन-दहाड़े की लूट है।वही उन्होंने कहा कि सरकार की हर घर जल योजना के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल टंकियों द्वारा सप्लाई दी जाने थी जो कार्य आज तक अधर में लटका हुआ है इसके अलावा अन्य कई मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई।संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।इस मौकें पर पिथपाल सिंह, सुखविंदर सिंह,बलजीत बाजवा, बलविंदर सिंह,पलविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह,कुलदीप सिंह, गुरदीप सिंह,दलीप सिंह,हरपाल सिंह,गुरप्रीत अटवाल,बुपराम सिंह राठौर,कमरूदींन, अवतार सिंह चरण सिंह बजवा ,हाजी नंथू,अतीक अहमद नृपजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

 
									 
	 
			

























 
			